लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 72 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए अधियाचना शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. अधियाचना में भाषा उर्दू, बांगला सहित आरक्षण की कोटिवार रिक्तियां भेजी गयी हैं. प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की कुल रिक्तियां 87,222 हैं.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक और मध्य स्कूलों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की अधियाचना जल्द भेजी जायेगी. जानकारी हो कि शिक्षा विभाग के शीर्ष अफसरों की सक्रियता से रोस्टर क्लीयरेंस की कवायद बहुत जल्दी हुई. जिलावार रिक्त पदों का प्रस्ताव 6 मई को भेजा गया था.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 90534 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस पूरा हो चुका है. इसका क्रॉस चेक किया जा रहा है. हालांकि अभी तय अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है कि पहले प्राथमिक स्कूलों की रिक्तियों का विज्ञापन पहले जारी किया जाये या माध्यमिक- उच्च माध्यमिक का अथवा दोनों का एक साथ विज्ञापन जारी किया जाये