HomeBiharBihar Top 5 News: रवीश के घर गए तेजस्वी, लालू यादव पहुंचे...

Bihar Top 5 News: रवीश के घर गए तेजस्वी, लालू यादव पहुंचे मजार, मजाक कर रहे नीतीश बाबू, RCP बीजेपी एजेंट

लाइव सिटीज पटना: पटना आने के बाद लालू यादव पहली बार घर से बाहर निकले, हाईकोर्ट मजार पर की चादरपोशी. रवीश कुमार के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, बताया बिहार की माटी का लाल. ललन सिंह का आरसीपी सिंह पर बड़ा आरोप, बोले-बीजेपी का एजेंट बनकर कर रहे थे काम, वसूलते थे आरसीपी टैक्स. 2024 चुनाव में नीतीश कुमार का सबसे बड़ा विपक्षी चेहरा होने पर सम्राट चौधरी बोले- मजाक कर रहे नीतीश बाबू और बिहार सरकार हर हाल में कराएगी जातीय गणना, विजय चौधरी बोले- जरूरत पड़ी तो कानून भी बनाएंगे. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

1.पटना आने के बाद लालू यादव पहली बार घर से बाहर निकले, हाईकोर्ट मजार पर की चादरपोशी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना आने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले. राजद सुप्रीमो शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर पहुंचे. यहां उन्होंने चादरपोशी कर बिहार के लिए दुआ मांगी. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट करा कर लालू यादव कुछ दिनों पहले ही पटना पहुंचे हैं. वहीँ पटना आने के बाद पहली बार वो राबड़ी आवास से बाहर निकले. दरअसल 9 महीने बाद लालू यादव पटना पहुंचे हैं. उनके बिहार वापस आने से आरजेडी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लालू यादव किडनी की बीमारी से काफी समय से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके बाद से ही वो दिल्ली में रह रहे थे.

2.रवीश कुमार के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, बताया बिहार की माटी का लाल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) स्थित वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के घर पहुंचे….. जहां तेजस्वी यादव जितवारपुर गांव में रवीश कुमार की मां के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की….. इस दौरान तेजस्वी यादव ने रवीश कुमार का हौसला बढ़ाया और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की…… तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, #बिहार की माटी के लाल, देश के निर्भीक, निष्पक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार जी की स्वर्गवासी माताजी की उनके पैतृक गाँव जितवारपुर, पूर्वी चंपारण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की….बता दें कि बीते दिनों रवीश कुमार के मां का निधन हो गया था….

3.ललन सिंह का आरसीपी सिंह पर बड़ा आरोप, बोले- बीजेपी का एजेंट बनकर कर रहे थे काम, वसूलते थे आरसीपी टैक्स

आरसीपी सिंह से बीजेपी में शामिल होने पर शुक्रवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह बीजेपी के एजेंट हैं. वे पार्टी में रहकर नीतीश कुमार को कमजोर करने में लगे थे.. अब उसकी पुष्टि हो गयी है..अब वे वहीं चले गये हैं जहां उनको जाना था….वहीं ललन सिंह ने आरसीपी टैक्स की चर्चा करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को टैक्स वसूलने में शोहरत हासिल थी.. बिहार में बहुत चर्चा होती थी आरसीपी टैक्स की..आरसीपी सिंह को बताना चाहिए कि वो टैक्स क्या था. वो टैक्स वसूलते होंगे तभी चर्चा होती थी..ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को कोई नहीं पूछ रहा है. वे बिहार में महाराष्ट्र की तरह का खेल करने वाले थे लेकिन उनकी दाल नहीं गली…. क्योंकि पहले से ही लोग सतर्क थे…..

4.2024 चुनाव में नीतीश कुमार का सबसे बड़ा विपक्षी चेहरा होने पर सम्राट चौधरी बोले- मजाक कर रहे नीतीश बाबू

नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मिशन पर सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को जमकर निशाना साधा…..सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार सरकार के पैसे से सिर्फ घूम रहे हैं…… नीतीश कुमार को घर में बिठाने का निर्णय जनता ले चुकी है……वहीं 2024 चुनाव में विपक्षी नेताओं में सबसे पहला चेहरा नीतीश कुमार के होने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि इन दिनों नीतीश बाबू मजाक कर रहे हैं….. नीतीश कुमार का लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है….नीतीश कुमार विपक्षी गोलबंदी को लेकर उनके ही घर जा रहे हैं….. जो वन मैन पार्टी है….

5.ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की विपक्षी को लेकर कभी नहीं हुई थी मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार के ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात को लेकर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक ने कभी नहीं कहा कि हम लोग विपक्षी एकजुटता के लिए मिले हैं…… उन्होंने कहा कि हम पुराने मित्र हैं, बहुत समय बाद मिले हैं……बता दें किन कुछ दिनों पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से मुलाकात की थी….जिसके बाद नवीन पटनायक ने दिल्ली में पीएम मोदी मुलाकात करने पहुंचे थे…..जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी…..नीतीश कुमार की विपक्षी एकता के साथ नहीं जाएगी…..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments