HomeBiharCBSE Board 10th Result: 10वीं में 99.91 के साथ इस रीजन ने...

CBSE Board 10th Result: 10वीं में 99.91 के साथ इस रीजन ने किया टॉप, भोपाल, पटना, दिल्ली सब पिछड़े

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है.

ये हैं टॉप 5 रीजन
त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है. बेंगलुरु 99.18% के साथ दूसरे स्थान पर है. चेन्नई 99.14% के साथ तीसरे स्थान पर, अजमेर 97.27% के साथ चौथे स्थान पर और पुणे 96.92% के साथ पांचवी पोजिशन पर है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments