HomeBiharदेश मांगे नीतीश कुमार' मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर,...

देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना विपक्षी एकता का मिशन और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह  शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मुंबई रवाना हो गए।

जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में मुंबई के कई इलाकों में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। दोनों आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।पोस्टर में लिखा गया है कि देश मांगे नीतीश। इससे यह साफ होता है कि नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री का सबसे प्रबल दावेदार मानते हैं।

आपको बता दें पिछले कुछ महीने से वह कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। देश में भर में घूमकर वह अपनी पीएम पद की दावेदारी पेश करने में लगे हैं। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवबृहस्पतिवार को अपने मुंबई प्रवास के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। 

जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments