HomeBiharतो क्या दोस्ती यारी तक ही रह गई बात?, नीतीश कुमार से...

तो क्या दोस्ती यारी तक ही रह गई बात?, नीतीश कुमार से मिलने के बाद CM नवीन पटनायक का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोेकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार आज ओडिशा पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. दोनों के मुलाकात के बाद यह बात सामने आई कि इस मुलाकात में दोनों के बीच विपक्षी एकता के मुद्दे को लेकर कोई राजनीतिक बात ही नहीं हुई. दोनों ने राजनीतिक चर्चाओं को विराम देते हुए बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ओडिशा दौरा किसी और कारण से था. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोगों का रिश्ता आज का नहीं है बल्कि बहुत ही पुराना रिश्ता है. वहीं इस मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान किसी तरह के गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है.

नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नवीन पटनायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का आज का नहीं रिश्ता है इनके पिता जी से जो संबंध था उसके बाद ये आए इनसे संबंध है सब आपको बता रहे हैं. बराबर हम यहां आते रहे हैं लेकिन जब से कोरोना हुआ तब बीच में एक मीटिंग में आए उसके बाद आ नहीं पाए है. इन्होंने हमें कई बार ओडिशा आने को कहा था. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने आएं है. नीतीश ने कहा कि पोलिटिकल बात की चिंता मत कीजिए हमलोगों का पुराना रिश्ता है. हमलोगों का आपस में जो संबंध हैं वो बिल्कुल ही आपस का बहुत अच्छा संबंध हैं बाकि लोगों से तुलना में मत रखिए.

माना जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटता पर बात हुई लेकिन ओडिशा और बिहार सीएम की मुलाकात के दौरान बिहार भवन के लिए मुफ्त में जमीन मिले इस पर बातचीत हुई लेकिन विपक्षी एकता और गठबंधन को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकी. खुद ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने बताया कि नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान किसी तरह के गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है. नीतीश से मिलकर बहुत खुशी हुई है. हमारी दोस्ती जानी पहचानी है. हम दोनों कई साल पहले साथ काम करते थे.

बता दें कि नीतीश कुमार करीब साढ़े 11 बजे नवीन पटनायक से मिलने पहुंचे थे. डेढ़ बजे तक दोनों की मुलाकात चलती रही. इस दौरान नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखाई दिए. पहले माना जा रहा था कि इस मुलाकात में विपक्षी एकता को मजबूत करने के मुद्दों पर बातचीत होगी, लेकिन नीतीश और नवीन पटनायक ने इस पर विराम लगा दिया. दोनों ने एक ही बात कही कि हमारा रिश्ता पुराना है. ये मुलाकात किसी गठबंधन को लेकर नहीं हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments