लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकताको लेकर आज ओडिशा जा रहे हैं. जहां वह सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार की विपक्षा एकजुटता की मुहिम को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन पर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि जब इंसान की महत्वाकांक्षा और स्वार्थ चरम पर चला जाता है, तब उसे अपने अहंकार में अपने अलावे कुछ भी नहीं दिखता है. स्वार्थ को पूरा करने के लिए वह राज्यहित को भी पीछे छोड़ देता है. उन्होंने कहा कि वह अपने महत्वाकांक्षा और स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिहार को बर्बादी की तरफ धकेल रहे हैं. अपने बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के पद चिह्नों पर चल रहे हैं. बिहार तो उनसे संभल नहीं रहा है, देश क्या संभलेगा.
आगे विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं और ऐसे राजनीति करने वालों को जनता कभी स्वीकार नहीं करती है. बिहार की जनता के बीच पहले ही उनका इकबाल खत्म हो चुका है. अब देश में घूम-घूमकर नीतीश कुमार अपनी विदाई यात्रा मना रहे हैं. जाने से पहले यह देश के सभी लोगों से एक बार मिलने-जुलने का काम कर रहे हैं