HomeBiharगुजरात से 5 साल में 40 हजार महिलाएं गायब, लालू यादव ने...

गुजरात से 5 साल में 40 हजार महिलाएं गायब, लालू यादव ने PM मोदी और अमित शाह से मांगा जवाब, कहा-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त

लाइव सिटीज पटना: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर मणिपुर हिंसा, जम्मू कश्मीर में जवानों की शहादत समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि छात्र, नौजवान, कर्मचारी,व्यापारी,खिलाड़ी त्रस्त है. लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त है और देश अस्त-व्यस्त है. इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद. मणिपुर जल रहा है. चीन हमारे देश में घुस रहा है. छात्र, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, खिलाड़ी त्रस्त. गुजरात से 5 साल में 40,000 महिलाएं गायब. लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त और देश अस्त-व्यस्त. उन्होंने आगे लिखा है कि मीडिया द्वारा निर्मित इन लोगों ने लोकतंत्र, सद्भाव, चुनावी राजनीति और पद की गरिमा को एकदम तार-तार कर दिया है.

इससे पहले शनिवार को राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मणिपुर हिंसा, जम्मू कश्मीर में जवानों की शहादत समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा था. उन्होंने कहा था कि मणिपुर जल रहा है. 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है. गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं. लालू यादव ने पीएम मोदी पर लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर चुनाव प्रचार में लीन होने का भी आरोप लगाया.

वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा. उन्होंने कर्नाटक में प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसा है. ललन सिंह ने कहा कि देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और कर्नाटक चुनाव में लाभ मिले. इसके लिए प्रधानमंत्री कर्नाटक में बंसी बजा रहे हैं. ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री, देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और आप कर्नाटक के चुनाव में रोड शो कर रहे हैं, वहां धार्मिक उन्माद कैसे फैले और चुनाव में लाभ मिले इसमें व्यस्त हैं. मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं. वाह रे देश की सरकार-मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री कर्नाटक में बंसी बजा रहे हैं.

बता दें कि मणिपुर में मैतई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग के विरोध में 3 मई 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी. अब तक इस हिंसा में 54 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मणिपुर में भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments