HomeBiharनेपाल में किशनगंज के चार मजदूरों की मौत, मकान बनाने के दौरान...

नेपाल में किशनगंज के चार मजदूरों की मौत, मकान बनाने के दौरान मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित बैरबन्ना निवासी चार युवकों की शुक्रवार को नेपाल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र फिकल में मजदूरी का काम करते थे. कार्य करने के दौरान ही पहाड़ खिसकने से चारों युवक भूस्खलन के मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नेपाल प्रशासन शवों को मलवे से निकालने में जुटी है. हालांकि, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज के तौसीब आलम, अजी मोदीन, मुजफ्फर आलम और अब्दुल आलम के रूप में हुई है. सभी की उम्र 20-25 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी भारतीय नागरिक हैं. घटना की सूचना के बाद युवकों के गांव बैरबान्ना में चीख पुकार मच गई.

जिला पुलिस कार्यालय इलम के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार बासनेत ने बताया कि स्थानीय निवासी बिनोद श्रेष्ठ की जमीन को समतल करने के दौरान मिट्टी के टीले में दब जाने के कारण यह घटना हुई. इन सभी के शवों निकालने के बाद भारत लाए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments