लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के बजरंग दल पर रोक लगाने की मांग पर सियासत तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा जब तक सनातन का बच्चा जीवित रहेगा बजरंग दल पर कोई रोक नहीं लगा सकेगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बजरंग दल पर बैन होगा तो सारे मस्जिदों को बंद करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर पाकिस्तान में इस्लामिक धर्म का प्रचार करने जाएंगे क्या. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में ताकत है बाबा बागेश्वर को रोक कर देख ले. गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि टोपी पहनकर इफ्तार खाकर वोट लेने के लालच में भारत की सभ्यता और संस्कृति को खत्म करने की साजिश नीतीश सरकार कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के संस्कृति और आराध्य बजरंगबली और बजरंग दल पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं वह समाज में विभेद पैदा करना चाहते हैं. ऐसी बात सिर्फ राजनीतिक कारणों से की जा रही है. यह वही लोग हैं जो हिंदुओं के खिलाफ बोलकर मुसलमानों का वोट बैंक हासिल करना चाहते हैं और समाज को आपस में बांटने की साजिश रच रहे हैं.