HomeBiharमोतिहारी: 5 लाख का इनामी नक्सली रामबाबू गिरफ्तार, 2 एके-47 भी बरामद

मोतिहारी: 5 लाख का इनामी नक्सली रामबाबू गिरफ्तार, 2 एके-47 भी बरामद

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पटना STF लंबे समय से फरार और पांच लाख के इनामी नक्सली रामबाबू राम उर्फ प्रहार उर्फ निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी के मधुबन निवासी प्रहार उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटी के सचिव है. वहीं रामबाबू के साथ ही एक जोनल कमांडर धीरज भी गिरफ्तार हुआ है.

बेतिया डीआईजी के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी बगहा से हुई है. गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस ने अपने ऑफिशियल साइट पर सारण लिखा है. वहीं दोनों आोरिपयों के पास से दो AK-47 भी बरामद हुई है.पटना STF और बगहा पुलिस की ये सयुंक्त कार्रवाई थी. पटना STF गुरुवार को दोनों नक्सलियों को पकड़ने जाने की पुष्टि की थी. हालांकि जिस इलाके से दोनों को पकड़ा गया है वहां अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

बता दें कि रामबाबू को पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी. उस पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पिछले 22 साल से रामबाबू आपराधिक गतिविधियों में संल्पित रहा है. यह पूर्वी चंपारण के मधुबन में काफी एक्टिव रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments