HomeBiharबिहार में 1.78 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, मूल वेतन...

बिहार में 1.78 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, मूल वेतन भी तय, शिक्षक बहाली पर नीतीश कैबिनेट की लगी मुहर

लाइव सिटीज पटना: नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडा पर मुहर लगी है. वहीं सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 78 हजार पद का सृजन करने को मंजूरी दे दी है. अब इतने पदों पर बीपीएससी नियुक्ति करेगी. इसके साथ ही सरकार अन्य कोटि के शिक्षकों की भी बहाली करेगी. सरकार ने विभिन्न कोटि के शिक्षकों के लिए कुल 3 लाख 56 हजार 52 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है.

शिक्षा विभाग के 1.78 लाख शिक्षकों के पदों का सृजिन हुआ है, उसमें 1 से 5 क्लास के लिए 85,477, 6 से 8 के लिए 1745, 9 से 10 तक के लिए 33186 और 11 से 12 तक के लिए 57618 शिक्षकों का पद है. इसके साथ ही इन शिक्षकों के लिए मूल वेतन पर भी मुहर लगाई गई है.मिली जानकारी के अनुसार 1 से 5 वीं के शिक्षकों को 25 हजार का मूल वेतन ,जबकि 6 से 8 क्लास को 28 हजार मूल बेतन,9 से 10 वीं क्लास को 31 हजार और 11 से 12 क्लास के शिक्षकों को 32 हजार मुल बेतन मिलेगा.इन शिक्षकों के वेतन पर करीब 46 अरब से अधिक हर साल खर्च होगा

बता दें कि बिहार सरकार की नई शिक्षक बहाली नियमावली के तहत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के 39758 पद, जिला संवर्ग के मूल कोटि के 40185 पद, विशेष शिक्षक के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि और स्नातक कोटि के 5534 एवं 1745 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के 85477 पद एवं वर्ग 6 से 8वीं तक के लिए विशेष अध्यापक के स्नातक कोटि के लिए 1745 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है जबकि 9वीं, 10वीं और ग्यारहवीं बारहवीं के लिए कुल 90804 पदों के सृजन पर स्वीकृति की मिली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments