HomeBiharमहागठबंधन ने किया 'मन की बात' का विरोध, सम्राट चौधरी बोले-उनको घूमने...

महागठबंधन ने किया ‘मन की बात’ का विरोध, सम्राट चौधरी बोले-उनको घूमने दीजिये..चाय नाश्ता करने दीजिए

लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड रविवार को देश भर में आयोजित किया गया. पीएम मोदी के इस खास एपिसोड को सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर और देश की राजधानी के साथ ही यूएनओ तक सुनी गई. इसके लिए सरकार एवं बीजेपी के तरफ से कई दिनो से तैयारी की जा रही थी. हालांकि मन की बात कार्यक्रम का जेडीयू समेत महागठबंधन ने विरोध किया.

पटना में मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश तरक्की की तरफ जाए इसकी चिंता करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोगों को मन की बात के जरिए जोड़ा है इससे लोगों को अलग तरह की ऊर्जा हासिल हुई है. इससे लोगों को पीएम मोदी से अलग तरह का जुड़ाव हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मन की बात को लेकर एक बुकलेट का भी विमोचन किया है.

इसके साथ ही मन की बात कार्यक्रम का जेडीयू समेत महागठबंधन के विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी हुए कहा कि महागठबंधन या जेडीयू को पार्टी होती तो कुछ बोला जाता. लेकिन वो तो एक पॉकेट का गैंग है. इसलिए उनके बारे में अधिक बोलने की जरूरत नहीं है. मोदी जी के विरोध में जो भी घूम रहे हैं उनको घूमने दीजिये चाय नाश्ता करने दीजिए.

बता दें कि बिहार सहित देश भर में मन की बात के इस विशेष कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की गई. देश के सभी जिलों में अलग अगल स्तर पर आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत है. जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं. मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है. उन्होंने कहा, आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments