लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गोपालगंज डीएम और वरिष्ठ आईएएस जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन सिंह आखिरकार जेल से रिहा हो गए. वह बीते 16 साल से सहरसा जेल में बंद थे. उनकी रिहाई बिहार सरकार द्वारा लोक सेवक हत्या कानून में संशोधन की वजह से संभव हो सकी है. जेल से छूटने के बाद वह सीधे पंचगछिया गांव के लिए रवाना हो गए हैं.
जेल अधीक्षक अमित कुमार ने उनकी रिहाई की पुष्टि की है. आनंद मोहन ने बुधवार को 15 दिन की पैरोल की मियाद पूरी होने के बाद शाम 4:20 बजे मंडल कारा सहरसा में सरेंडर कर दिया था.
दरअसल, नीतीश सरकार ने हाल में ही बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम 481 (i) में संशोधन कर आनंद मोहन की रिहाई में आ रही कानूनी अड़चन को समाप्त कर दिया था. उसके बाद सोमवार को पूर्व सांसद समेत 27 कैदियों की रिहाई के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई.
बेटे चेतन आनंद की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर होने के कारण उनका दोबारा से जेल जाना जरूरी था. लिहाजा 15 दिनों की पैरोल की अवधि खत्म होने के साथ ही उन्होंने बुधवार को सहरसा जेल में आत्मसमर्पण कर दिया था.