HomeBiharहाथी-घोड़े के साथ पटना की सड़कों पर BJP ने निकाली शोभा यात्रा,...

हाथी-घोड़े के साथ पटना की सड़कों पर BJP ने निकाली शोभा यात्रा, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल

लाइव सिटीज पटना: बिहार बीजेपी वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव मना रही है. इसको लेकर राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई है. बीजेपी ने इसका नाम गौरव यात्रा रखा है. यात्रा प्रदेश कार्यालय से निकाली गई है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री नीरज बबलू समेत कई बड़े नेता शामिल दिखें. इस भव्य शोभा यात्रा में घोड़े, हाथी के साथ पटना की सड़कों पर झांकी निकाली जा रही है.

भाजपा के इस गौरव यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे. आज हमलोग विजय उत्सव मना रहे हैं. इस यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकता शामिल हुए हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे. हमलोग हर साल उनका विजय दिवस मनाते आ रहे है. आज भी देखिए हाथी-घोड़े के साथ धूमधाम से ये यात्रा निकाली जा रही है.

वहीं इसको लेकर समारोह के संयोजक पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि गौरव यात्रा के सहारे हम नई पीढ़ी को बताना चाह रहे कि वीर कुंवर सिंह का बलिदान देश के लिए कितना बड़ा और महत्वपूर्ण था. वह कितने बड़े योद्धा थे. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी कितनी भी रणनीति बना लें, लेकिन सवर्णों का एक-एक वोट भाजपा को जाना तय है. बिहार के जंगल राज को जनता जवाब देगी.

बता दें कि पटना BJP कार्यालय से निकली वीर कुंवर सिंह गौरव यात्रा बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में जायेगी. जहां प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गण बाबू वीर कुंवर के प्रतिमा पे माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद शोभा यात्रा स्टेशन रोड, डाकबंगला, बेली रोड होते हुए राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा भवन ऑडिटोरियम तक जाएगी. ऊर्जा भवन ऑडिटोरियम में वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जहां राज्य के कोने कोने से आए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments