लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है.आसमान में बादल छाए हुए हैं। तेज हवा ठंडक का एहसास करा रही है. करीब एक माह से गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना है.पटना समेत 21 शहरों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट व बूंदा-बांदी का सिलसिला जारी रहेगा. पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-पानी के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा की गति बने रहने के आसार है. इन मौसमी प्रभाव को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी किया गया.
बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के 21 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. पटना के अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री, गया में 1.0 डिग्री, डेहरी में 2.6 डिग्री, जमुई में 2.9 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.8 डिग्री, मोतिहारी में 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.