HomeBiharअतीक और अशरफ की हत्या पर आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार...

अतीक और अशरफ की हत्या पर आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछ दिया बड़ा सवाल

लाइव सिटीज, पटना: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज अस्पताल के बाहर हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और पूरे मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसको लेकर आरजेडी ने बड़ा सवाल किया है.

उत्तर प्रदेश में हुए इस हत्याकांड के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद और उसके भाई को शूटर द्वारा मार दिया जाता है. हत्या करने वाले शूटर पार्टी विशेष का नारा लगाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता है या संरक्षण ? क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज ? जनता तय करे. बता दें कि हत्या के बाद से राज्य के लगभग सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उमेश पाल हत्याकांड में दोषी अतीक अहमद के बेटे असद और नामजद अभियुक्त गुलाम की भी मौत हो चुकी है. उन्हें झांसी के पास यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया था. हालांकि, अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों का नाम लवलेश, सुन्नी और अरुण बताये जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments