HomeBiharबिहार में कई स्थानों पर पारा 43 डिग्री पार, गर्मी से अभी...

बिहार में कई स्थानों पर पारा 43 डिग्री पार, गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के निवासियों के लिए लू जैसी स्थिति से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) द्वारा जारी एक 

वहीं, मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है आज से करीब 4-5 दिन बाद बिहार के अधिकांश भागों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है. विशेषकर दक्षिणी जिलों में जैसे बांका, जमुई, भागलपुर, कटिहार आदि में तापमान बढ़ेगा.

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने शनिवार को बताया कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी के प्रकोप और निर्जलीकरण से बचें. उनका विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. इसके अलावा, जिलाधिकारियों को भी अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करने की सलाह दी गई है.

वहीं, बिहार के गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, रोहतास, बेगूसराय, गया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, बांका और मुंगेर में लगभग 68 प्रखंड में लू जैसी स्थिति है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments