HomeBiharबिहार में पारा 40 के पार, हीटवेव ने जीना किया दुश्वार, मौसम...

बिहार में पारा 40 के पार, हीटवेव ने जीना किया दुश्वार, मौसम विभाग ने जारी चेतावनी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अभी गर्मी की शुरुआत समझ लीजिए. अभी धीरे-धीरे और गर्मी बढ़ने ही वाली है. बिहार के कई जिलों में हर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है. आज बिहार के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. साथ ही गर्माहट वाली हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. कई जिलों में तो जोरदार हवा चलने का भी पूर्वानुमान है जिसकी गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार दिनों में गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. शनिवार को जमुई और बांका जिले के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है. इससे बचने की सलाह भी दी गई है. रविवार और सोमवार को बिहार के अधिकांश जिलों में लू चलने की संभावना है.

गर्मी में और वृद्धि होने की चेतावनी दी गई है. रविवार को राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार और मध्य बिहार के कई जिलों में उष्ण गर्मी और लू चलने की संभावना की चेतावनी दी गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 4.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments