HomeBiharबिहार में हुआ बड़ा बदलाव : अब 4 वर्षों का होगा स्नातक...

बिहार में हुआ बड़ा बदलाव : अब 4 वर्षों का होगा स्नातक कोर्स, सभी विश्विद्यालयों में होगा कॉमन इंट्रेंस टेस्ट से दाखिला

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स 2023- 2027 की पढ़ाई इसी साल से शुरू हो जायेगी. चार साल की स्नातक डिग्री में विद्यार्थी को आठ सेमेस्टर उत्तीर्ण करने होंगे. यह निर्णय कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजभवन में आयोजित बैठक में लिया गया.

इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे. इस दौरान प्रथम वर्ष के लिए सिलेबस और कोर्स स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय भी लिया गया है.

सीबीसीएस के तहत वर्षीय स्नातक स्तरीय एंट्री-एक्जिट कार्यक्रम का रोडमैप तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए.

सहमति बनी कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश ले सकेंगे. विश्वविद्यालयों को एक ही समय पर सभी संबंधित कार्य पूरे करने होंगे. इसकी तिथि और टाइम लाइन राजभवन तय करेगा. विश्वविद्यालय अपनी मनमर्जी से दाखिला नहीं लेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments