HomeBiharबिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में एक्टिव...

बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में एक्टिव केस 111, 24 घंटे में मिले 57 मरीज

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है. राज्य में जांच के दौरान मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

छह अप्रैल को राज्य में 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी तो आठ अप्रैल को 46 नए मरीज सामने आए थे. इसी प्रकार 10 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के 38 मामले सामने आए थे, जबकि 12 अप्रैल को 57 नए मामले सामने आए.

नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है. पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है.

इस बीच, विभाग का कहना है कि अधिकांश मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ रही है. घर में ही वे रह रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments