लाइव सिटीज पटना: राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में चिराग के के शामिल होने पर सियासी चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच हरेक मंच से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले चिराग पासवान को जदयू ने महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है.
जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने चिराग पासवान को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान नीतीश का नेतृत्व स्वीकार करें तो जेडीयू चिराग पासवान का महागठबंधन में स्वागत करेगी. एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि लालू यादव, शरद यादव, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान समाजवादी परिवार के सदस्य रहे हैं. रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान उनकी विरासत को आगे ले जा रहें हैं.ऐसे में अगर चिराग पासवान महागठबंधन के साथ आतें हैं तो जेडीयू उनका स्वागत करेगी.
बता दें कि चिराग पासवान सीएम नीतीश के दावत-ए-इफ्तार में शामिल नहीं हुए थे हालांकि तेजस्वी यादव के निमंत्रण पर वह राबड़ी आवास पर पहुंचे थे और इफ्तार के ठीक बाद सीएम नीतीश की सरकार पर निशाना साधा था. इसके बावजूद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने चिराग पासवान को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. वैसे भी राबड़ी आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में चिराग पासवान के शामिल होने पर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू है.
बतातें चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार (9 मार्च) की शाम पैदल ही टहलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे.
वहीं इस इफ्तार में चिराग पासवान भी शामिल हुए थ और उन्होंने सीएम नीतीश का पैर भी छुआ था. इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध हैं. लिहाजा मैं हर साल यहां आता हूं. नीतीश कुमार से नीतियों के आधार पर मेरे मतभेद रहे हैं व्यक्तिगत आधार पर नहीं.