HomeBiharदरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरीं,...

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरीं, परिचालन ठप

लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बीच मोहम्मदपुर यार्ड में मेंटेनेंस कार्य में लगी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 5 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है. साथ ही अगले तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहने की संभावना है.  आवागमन बाधित के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

समस्तीपुर रेल मंडल के अपर मंडल प्रबंधक मनीष शर्मा ने बताया कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर मोहम्मदपुर और कमतौल स्टेशन के बीच रेल पटरी के दोनों तरफ गिट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा था. इसी क्रम में गिट्टी लदा मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से नीचे उतर गए जिस कारण दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बाधित है. पटरी से नीचे उतरे मालगाड़ी के डब्बे को अलग कर दिया गया है और रेल पथ चालू करने की कार्रवाई की जा रही है.

रेल अधिकारी ने बताया कि दरभंगा एवं समस्तीपुर से दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है. जहां डेढ़ सौ से अधिक रेलवे के यांत्रिकी विभाग के कर्मी मालगाड़ी को निकालने का काम कर रहे हैं. रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि  अगले तीन घंटे के अंदर रेल पथ पर यातायात सेवा बहाल कर लिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments