HomeBiharबिहार विधानसभा में पहुंची हिंसा की आंच, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जानबूझकर...

बिहार विधानसभा में पहुंची हिंसा की आंच, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जानबूझकर हुआ हमला

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के नांलदा और रोहतास जिले में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की जांच मंगलवार को राज्य की विधानसभा में भी पहुंची. दो जिलों में हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी ने कहा कि रामनवमी पर हमला जानबूझकर किया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि दंगाइयों को जानबूझकर बचाया जा रहा है. उधर हंगामें के बीच स्पीकर ने दोनों पक्षों से उनकी जगह बैठने को कहा. 

दूसरी ओर नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सदन में विपक्ष क्या कर रहा है ये जनता देख रही है. सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ हंगामा करता है और जवाब नहीं सुनता. 

इसी बीच हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने टांग कर सदन से बाहर निकाल दिया.वेल में बीजेपी विधायकों के साथ हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को अध्यक्ष के आदेश पर 4 मार्शल ने टांग कर सदन से बाहर निकाल दिया. सदन से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सवाल पूछा था. मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी.स्पीकर ने मार्शल बुलाकर मुझे सदन से बाहर निकाल दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments