HomeBiharपूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा - सरकार पहले अपने...

पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा – सरकार पहले अपने दायित्व को स्पष्ट करे, फिर किसी पर आरोप लगाए

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में रामनवमी पर हुए हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावार है. कई जिलों में हुए इस खूनी खेल को बिजेपी साफ तौर सरकार की लापरवाही करार दे रही रही है. इसी कड़ी में में बीजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का भी बयान सामने आया है.

उन्होनें कहा है कि इस तरह कि घटनाओं की शुरुआती दौर में अगर समीक्षा कर ली जाती है तो कई ऐसी चीजों को रोका जा सकता था. नालंदा में जब एक व्यक्ति की मौत हुई तो सरकार चेती है. बीजेपी विधायक की भूमिका पर सरकार के सवाल खड़ा करने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले सरकार अपने दायित्व के बारे में अपने नजरिये को स्पष्ट करे.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना जब रामनवमी पर हुई, इसे लेकर सरकार ने एहतियात के तौर पर क्या कार्रवाई की. किसी भी राज्य सरकार का यह पहला दायित्व है कि कानून व्यवस्था को बेहतर करे. सरकार पहले अपने दायित्व को स्पष्ट करे, फिर किसी पर आरोप लगाए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments