लाइव सिटीज, पटना:: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 80 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी पास किए हैं. इस रिजल्ट से कुछ घरों में मिठाइयां बंट रही हैं तो कुछ घरों में निराशा का भी माहौल है.
वहीं इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद असफल छात्रों के द्वारा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने का सिलसिला थमा नहीं है और बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद भी पटना के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी का मामला सामने आया है.
मसौढ़ी में एक मैट्रिक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली. भगवानगंज थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव की ये घटना है जहां 14 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की देर शाम गले में साड़ी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली.
परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में उसके पास गए. परिजनों ने देखा कि आकाश कुमार फंदे से लटका हुआ है. फौरन उसके शव को नीचे उतारा गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.