HomeBiharबिहार में बिगड़ा मौसम! इन जिलों में तेज आंधी और बारिश के...

बिहार में बिगड़ा मौसम! इन जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

लाइव सिटीज, पटना: मौसम विभाग की ओर से शनिवार जारी चेतावनी में कहा गया है कि बिहार (Bihar) में अगले 24 घंटे मौसम के खराब होने की आशंका है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राजधानी पटना (Patna), बक्सर (Buxar), गया (Gaya) समेत दक्षिण बिहार (South Bihar) के कई जिलों पर खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को किसी अनहोनी से पहले ही सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर दिया है.

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर और रोहतास समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने इस दौरान आंधी के साथ ही ओला गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम के हालात को देखते हुए विभाग ने किसानों को अपनी फसलों को खेत और खलिहान दोनों जगह सुरक्षित रखने की सलाह दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments