HomeBiharबिहार में 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव 31 मार्च को, फिर होगी...

बिहार में 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव 31 मार्च को, फिर होगी महागठबंधन की अग्निपरीक्षा, बीजेपी भी दम दिखाने को तैयार

लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर कल यानी शुक्रवार को मतदान होगा. ऐसे में सत्ताधारी नीतीश सरकार और विपक्षी दल भाजपा के लिए 31 मार्च को सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है. पांच में से चार सीटें मौजूदा समय में महागठबंधन के खाते में है. इसमें जदयू के पास तीन जबकि सीपीआई के खाते में एक सीट है जबकि भाजपा के पास एक सीट है. ऐसे में जहां जदयू सहित महागठबंधन के लिए अपनी सीटों को बचाने की चुनौती है. वहीं भाजपा के पास यह साबित करने का मौका है कि बिहार में उसे बड़ा समर्थन मिल रहा है.

बिहार में 5 सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब कल शाम इन लोगों की किस्मत बंद हो जाएगी और इसका रिजल्ट 5 अप्रैल को आएगा. 31 मार्च को होने वाले चुनाव में गया शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव के लिए वोट डाला जाएगा. इसको लेकर कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी.

गया शिक्षक क्षेत्र से जदयू के संजीव श्याम पिछले चुनाव में जीते थे. कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के संजीव कुमार सिंह विजयी रहे थे. वहीं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के वीरेंद्र यादव विजयी रहे थे. इन तीनों को एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पिछले पांच बार से चुनाव जीत रहे भाजपा के अवधेश नारायण सिंह इस बार भी यहां कमल खिलाने की कोशिश में हैं. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव में सीपीएम के आनंद पुष्कर महागठबंधन से उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में उनके पिता केदारनाथ पांडे चुनाव जीते थे.

बता दें कि पांच सीटों के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों में भाजपा से अवधेश नारायण सिंह व राजद से पुनीत कुमार सिंह शामिल हैं. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें भाजपा के जीवन कुमार व जदयू के संजीव श्याम सिंह उम्मीदवार हैं. कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों में भाजपा के रंजन कुमार व जदयू के संजीव कुमार सिंह मैदान में बने हुए हैं. सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 उम्मीदवारों में भाजपा के महाचंद्र प्रसाद सिंह व जदयू के डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 12 उम्मीदवारों में भाकपा के आनंद पुष्कर व भाजपा के डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments