HomeBiharपटना समेत बिहार के 26 जिलों में आज होगी बारिश! मौसम विभाग...

पटना समेत बिहार के 26 जिलों में आज होगी बारिश! मौसम विभाग ने जताया ये अनुमान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज से फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य के ज्यादातर जिलों में आज बारिश का अनुमान है. आज यानी रविवार के लिए राज्य के 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है.

कल यानी 27 मार्च को भी कुछ जिलों में बिजली गिर सकती है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी पटना में रविवार और सोमवार को सतही हवाएं चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार 27 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 

राजधानी पटना में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. अप्रैल में यह 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान है. अप्रैल की शुरुआत से ही लू भी चल सकती है. वहीं मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बिहार के कुछ इलाकों में आज आंधी और ओलावृष्टि का भी अनुमान है. आंधी और बारिश का दौर अगले तीन-चार दिन तक भी जारी रह सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments