HomeBiharआज सीबीआई के समक्ष पेश होंगे तेजस्वी यादव, जानें क्या है मामला

आज सीबीआई के समक्ष पेश होंगे तेजस्वी यादव, जानें क्या है मामला

लाइव सिटीज, पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे. इस मामले में ईडी और सीबीआई पिछले दिनों सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. 14 साल पुराना यह मामला, लालू के रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरी पाने का है.

इससे पहले सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को तीन बार (4 मार्च, 11 मार्च और 14 मार्च) हाजिर होने के लिए समन भेजा. लेकिन तीनों बार वे (तेजस्वी) हाजिर नहीं हुए थे. तेजस्वी ने पत्नी की खराब तबीयत का हवाला दिया था. इसके बाद तेजस्वी ने गुरुवार (16 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया और कोर्ट में पेश होने के लिए कहा. 

सुनवाई के दौरान कोर्ट में तेजस्वी की तरफ से दलील दी गई कि विधानसभा की कार्रवाई की चलते वे सदन में पेश नहीं हो सकते हैं. बजट सत्र पूरा होने के बाद वे (तेजस्वी) जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments