लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई है. बिजली की बढ़ी दरों के मुद्दे पर बीजेपी ने वेल में जाकर प्रदर्शन किया तो वहीं सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के मामले में सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की.
बिजली बिल वृद्धि वापस लेने की मांग पर बीजेपी के सदस्य वेल में लगातार नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के सदस्यों ने तानाशाही नहीं चलने की बात कहीं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कौन सी तानाशाही? तुरंत ही ऊर्जा मंत्री ने इस मामले पर अपना जवाब सदन में रखा.
विजय सिन्हा ने कहा कि अगर परंपरा टूटेगी तो शांति बरकरार नहीं रहेगा. मोदी जी के नाम पर सदन में हंगामा करायेंगे तो ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में बढ़तोरी से आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों पर प्रभाव पड़ेगा. सरकार विद्धुत वृद्धि को वापस ले.
इस पर उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली बिल वृद्धि का निर्णय रेगुलेटरी बोर्ड लेता है. चार सालों से कोई वृद्धि नहीं हुई थी. बिजली बिल की बढ़ोतरी से गांव-गरीबों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम यह आश्वस्त करते हैं.