लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी. ऐसे में आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री के विभाग गृह विभाग को गिलोटिन में डालने से विपक्ष नाराज है.
विपक्ष का कहना है कि सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब देने से भाग रही है, इसलिए गृह विभाग को गिलोटिन में डाला गया है. साथ ही बिजली बिल बढ़ाने का जो फैसला लिया गया है उस पर भी सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
विधानसभा में आज प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. इसपर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद आज भी शून्य काल में सदस्य तात्कालिक विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.