लाइव सिटीज, पतना: जब से बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी हुआ है तब से दसवीं के छात्रों के बीच अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. सामान्यत: ऐसा होता है कि 12वीं के नतीजे जारी होने के कुछ समय बाद ही 10वीं का रिजल्ट भी रिलीज हो जाता है, इसलिए कैंडिडेट्स को अब अपनी क्लास के रिजल्ट की प्रतीक्षा है.
इस बारे में बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. बीएसईबी दसवीं के नतीजे इसी हफ्ते रिलीज किए जा सकते हैं.
पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो 12वीं का रिजल्ट आने के दो-तीन दिन के अंदर ही 10वीं का रिजल्ट भी आ जाता है. इस लिहाज से नतीजे इसी हफ्ते जारी हो जाने चाहिए. हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है तो ऐसा माना जा सकता है कि रिजल्ट प्रकाशित होने में एक दो दिन का समय और लगे.