लाइव सिटीज पटना: आज यानी 22 मार्च 2023 को बिहार अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में आज बड़े धूम-धाम से इसका स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बिहार दिवस के इस खास मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी को हार्दिक बधाई दी है. इसके अलावा भी बधाइयों का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों को ट्वीट करते हुए बधाई दी है. उनके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राहुल गांधी ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
बिहार दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार के सभी वासियों को इस दिन की शुभकामनाएं. यह वही धरती है जहां भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह का जन्म यहां हुआ था. इस धरती को लोकतंत्र की जननी भी माना जाता है. यहां के मेहनती और प्रतिभा से भरे लोग विकास की नई कहानी लिखेंगे, मुझे इस पर पूरा विश्वास है.
बिहार दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को इसकी बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है. देश के विकास में योगदान देने के लिए यहां के लोग हमेशा से प्रचलित हैं. आगे पीएम ने कहा कि यहां जनता ने लगन और कठिन परिश्रम के बदौलत अपनी खास पहचान बनाई है.
बिहार दिवस के अवसर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य को भारत का गौरव बताया है. यह ऐसे राज्य है जिसने अपनी ज्ञान और संस्कृति से देश की उन्नति में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आखिर में उन्होंने सभी राज्यशवासियों को इस खास दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
बता दें कि 22 मार्च 2023 को बिहार अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस दिन राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पटना में तीन तीनों तक सरकारी स्तर पर कार्यक्रम होंगे. इस बार तो विदेशों में भी विशेष आयोजन हो रहे हैं. राज्य के अंदर 22 से 24 मार्च यानी 3 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम और भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. बिहार दिवस को लेकर ना सिर्फ यहां बल्कि विदेशों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, स्वीडन शामिल है. यहां बिहारवासी अपने राज्य की स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाएंगे.