HomeBiharबिहार में सस्ती नीलामी: 50 रुपए से 1000 तक दो चक्का वाहन,...

बिहार में सस्ती नीलामी: 50 रुपए से 1000 तक दो चक्का वाहन, 10 हजार से कार की लगेगी बोली

लाइव सिटीज, पतना: बिहार में शराब मामले में पकड़े गए वाहनों की नीलामी होने जा रही है. आपके पास फिर एकबार मौका है जब बेहद सस्ते दाम देकर आप अपनी पसंद की गाड़ी घर ले जा सकेंगे और बेफिक्र होकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. ये गाड़ियां गोपालगंज जिले में है जिसकी सूची जारी हो चुकी है. कुल 450 गाड़ियों की नीलामी हो रही है. जिसमें साइकिल, बाइक, कार, बस, ऑटो व ट्रक वगैरह शामिल है.

ये सभी वाहन 2022 के पहले उत्पाद विभाग और थानों की पुलिस द्वारा पकड़े गये हैं. वाहनों की सूची और नीलामी के रेट अलग-अलग तय किये गये हैं. जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा.

मद्य निषेध विभाग एक बार फिर सस्ते दाम पर वाह की नीलामी करने जा रहा है. नीलामी के लिए इस 450 गाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी है. आवेदन करनेवाले लोग ही नीलामी का हिस्सा बनेंगे. उत्पाद विभाग के अनुसार, गोपालगंज में 450 वाहनों की के लिए 21, 23 और 24 मार्च को तिथि जारी की गयी है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गये वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी. छोटे-बड़े 450 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गयी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments