लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाहीका आज 11वां दिन है. आज 11 बजे प्रश्नकाल से कार्यवाही की शुरुआत होगी. प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. दूसरे हाफ़ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. आज ऊर्जा विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा के बाद सरकार के तरफ से उत्तर होगा. विपक्ष की ओर से आज भी कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
विधानसभा में आज प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा. संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे.
प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर उसके बाद ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में आज ऊर्जा विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग और विधि विभाग का बजट चर्चा के लिए सदन में लाया जाएगा. चर्चा के बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव जवाब देंगे.