HomeBiharबिहार विधानसभा में CPI-ML के विधायकों ने किया हंगामा, नेता प्रतिपक्ष विजय...

बिहार विधानसभा में CPI-ML के विधायकों ने किया हंगामा, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को माफी मांगनी पड़ेगी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र का आज दसवां दिन चल रहा है. इस दौरान वाम दल लगातार किसी न किसी बहाने बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रही है. आज वाम दल के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. विधायकों का साफ कहना था कि तमिलनाडु में मजदूर की पिटाई मामले का वीडियो कहीं न कहीं बीजेपी के लोगों ने ही वायरल किया. जिस तरह से यह वीडियो सदन के अंदर लोगों को बरगलाने की कोशिश की थी.

Bइस घटना के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को माफी मांगना चाहिए. विधायक महबूब आलम ने कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो से बिहारी मजदूरों को डराया गया और वे लोग अपने घर तक आ गए.

वहीं भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बीजेपी सोच के लोग किस तरह के होते हैं. वह तमिलनाडु में जो घटना नहीं हुई है. उसका फर्जी वीडियो बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. इससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता किस तरह की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments