सुपौल पूलाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पूर्णिया के जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा के पिता अमरेश चंद्र झा का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थे। उन्होंने पटना स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर का अग्नि संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। उनके बड़े पुत्र प्रोफेसर संजय कुमार झा ने मुखाग्नि दी। स्वर्गीय अमरेश चंद्र झा सुपौल के प्रतिष्ठित उग्र मोहन झा परिवार में 1943 में जन्म लिए। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुपौल के प्रतिष्ठित विलियम्स हाई स्कूल से ली।
इसके बाद वे पूसा स्थित कृषि कॉलेज से बीएससी किया व सबौर कृषि महाविद्यालय से एमएससी की डिग्री ली।इसके बाद वे वर्ष 1969 में बिहार सरकार के कृषि सेवा अधिकारी बनाए गए। जिसके बाद में झारखंड के कृषि विभाग के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए। अपने पीछे पत्नी गुलाब देवी के अलावा टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रोफेसर संजय कुमार झा व द्वितीय पुत्र पूर्णिया केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार झा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए।
15 मार्च बुधवार को उनका श्राद्ध कर्म होगा।जबकि 16 मार्च को सहरसा स्थित उनके पैतृक आवास पर उनके आत्मा की शांति के लिए भोज संपन्न होगा। उनके निधन पर कई समाजसेवियों प्रबुद्ध जनों ने शोक व्यक्त किया है।