HomeBiharBJP विधायक लखेंद्र पासवान का निलंबन वापस, स्पीकर बोले आप आए बहार...

BJP विधायक लखेंद्र पासवान का निलंबन वापस, स्पीकर बोले आप आए बहार लाए

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के आक्रामक प्रदर्शन के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा अध्यक्ष को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान का निलंबन बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने वापस ले लिया है. जिसके बाद बुधवार को सदन का बहिष्कार कर रही बीजेपी अब सदन की कार्यवाही में भाग लेने अंदर चली गई.

बिहार विधानसभा के सभी बीजेपी विधायक सदन के अंदर गए हैं. उनके साथ निलंबित किए गए विधायक लखेंद्र पासवान भी अंदर गए. लखेंद्र पासवान को सदन से दो दिनों के लिए निलंबित किया गया था. बुधवार को बीजेपी के जोरदार प्रदर्शन के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया है.

बीजेपी नेताओं के धरना प्रदर्शन समाप्त कर सदन लौटने के बाद नीतीश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आप सदस्यों के आने से एकबार फिर सदन की रौनक ही बढ़ गयी है. आपके नहीं होने से सदन सुना लगता था. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम इसके लिए आसन के साथ बीजेपी विधायकों को भी बधाई देते है और स्वागत करते हैं.

वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सभी की जिम्मेदारी है कि जनता के उम्मीदों पर खड़े उतरें. सत्ता पक्ष और विपक्ष सरकार के अंग हैं. सदन के गतिरोध को दूर करने का सदन के सभी सदस्य प्रयास करते हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सुझाव देना आईना दिखाना हमारा काम है. कोई ऐसी हल्की बात नहीं होनी चाहिए कि जिससे किसी को ठेस लगे.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी का उपहास या मजाक उड़ान सही नहीं है क्योंकि आज धरना पर हम बैठे थे कल कोई और बैठेगा. इसके साथ ही विजय कुमार ने शायरी से सत्ता पक्ष पर तंज किया- कभी किसी के चेहरे को मत देखों उसके मन को देखों, क्योंकि सफेद रंग में वफा होती तो नमक जख्मों की दवा होती. नेता प्रतिपक्ष ने नसीहत देने वाले अंदाज में कहा- जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है वैसे वैसे शांत रहना सीखिए. क्योंकि आवाज हमेशा सिक्कों में होती नोटों को कभी बजते हुए नहीं देखा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments