HomeBiharसदन में माइक पटकने से नहीं चलता, मंत्री ने बीजेपी को चेताया,...

सदन में माइक पटकने से नहीं चलता, मंत्री ने बीजेपी को चेताया, संभल जाइए….

लाइव सिटीज, पटना: अपने विधायक के निलंबन से नाराज बीजेपी विधायक आज विधानसभा गेट के बाहर धरना पर बैठ गए हैं.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी के सभी विधायक धरना पर बैठे हैं.

बीजेपी का आरोप है कि गलत तरीके से उनके विधायक लखेन्द्र को स्पीकर ने निलंबित किया है.वहीं उनके विधायक के साथ गाली-गलौज करने वाले मामले विधायक के साथ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. इस बीच अब इस पूरे मामले को सरकार के मंत्री ओर जेडीयू नेता श्रवन कुमार का प्रतिक्रिया सामने आया है.

जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा है कि, सदन में कोई भी काम एक तय नियमावली से होता है. कोई भी सदन के नियमों का उल्लंघन करता है तो स्पीकर द्वारा उनके तरफ से कार्रवाई की जाती है. बीते कल सदन के अंदर भाजपा विधायक ने सदन की मर्यादा को तोड़ा जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई की गई.

इसको लेकर भाजपा की तरफ से झूठा विरोध किया जा रहा है जो सरासर गलत है.उनको सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए और अनुसूचित प्रश्नों का जवाब सरकार से लेना चाहिए.हमलोग तो नहीं कहते हैं की आप सदन से बाहर रहिए या फिर ऐसा कोई कानून भी नहीं है जो इस तरह की बातों को कहता हो. स्पीकर के तरफ से महज उनके एक विधायक को निलंबित किया गया है बाकी लोग को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए.

इसके अलावा जब श्रवण कुमार से यह सवाल किया गया कि भाजपा की तरफ से भी आरोप लगाया जा रहा है कि सदन के स्पीकर एक पार्टी के स्पीकर बनकर रह गए हैं उनके इशारों पर सदन चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि, यह बिल्कुल ही झूठा और बेबुनियाद आरोप है. सदन बिल्कुल नियमों के अनुकूल चल रहा है. सदन के अंदर यदि कोई सवाल नहीं हमसे पूछा जाता है तो उसका जवाब ही सरकार देती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments