लाइव सिटीज, पटना: संघ लोक सेवा आयोग ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को एक सुनहरा मौका दिया है. UPSC ने कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) में 577 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन भर्तियों में अप्लाई करने के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं. बता दें कि एप्लिकेशन प्रोसेस 25 फरवरी से शुरू हो चुका है और कैंडीडेट्स 17 मार्च तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
UPSC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (EPFO) में एनफोर्समेंट ऑफिसर या अकाउंट ऑफिसर पदों पर कुल 418 भर्तियां निकाली हैं. इसके अलावा असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पोस्ट पर भी 159 भर्तियां निकाली हैं. इस तरह से EPFO में कुल 577 पदों पर भर्तियां किया जाना है.
- कैंडीडेट्स के लिए 15 फरवरी, 2023 से ऑनलाइन एप्लिकेशन की लिंक खोल दी गई है.EPFO की भर्तियों में अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 17 मार्च, 2023 है. एडमिट कार्ड जारी करने की डेट और परीक्षा की डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है.