लाइव सिटीज, पटना: तमिलनाडु की घटना को लेकर बिहार में सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. शुक्रवार को सदन से वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित किया. विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या हो रही है. तमिलनाडु पुलिस झूठ बोल रही है कि इस तरह की घटना नहीं हुई.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घटना के समय तमिलनाडु में थे. तमिलनाडु के सीएम के जन्मदिन में केक कटवा रहे थे. वह मृतकों के परिजनों से नहीं मिले. तेजस्वी मीडिया को झूठा साबित कर रहे हैं. कहा कि बीजेपी की मांग है कि बिहार विधानसभा से एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा जाए ताकी सच आ पाए. सदन में हम लोग घटना पर चर्चा चाहते हैं लेकिन बिहार सरकार यह नहीं चाहती.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं. कहा कि तमिलनाडु सरकार और बिहार सरकार मामले में लीपापोती कर सच्चाई छुपा रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने अपने मोबाइल से ऑडियो सुनाया और कहा कि यह पीड़ितों की आवाज है. यह लोग बिहार आना चाहते हैं. यह लोग रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में हैं लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है.