HomeBiharसीएम नीतीश ने विस अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को फूल देकर किया...

सीएम नीतीश ने विस अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को फूल देकर किया स्वागत, सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण तक के लिए स्थगित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गई है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. सदन की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू हो गई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का संबोधन हुआ फिर उसके बाद सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण तक के लिए स्थगित हो गई।

पहले दिन राष्ट्रगान से सदन की शुरआत हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि लोक महत्व के विषयों एवं प्रश्नों पर सदस्य सार्थक चर्चा करें. शोरगुल से अपनी बात को मनवाने का प्रयास करना या संख्या बल से शक्ति दबाव दिखाना दोनों लोकतंत्र की आत्मा को आहत करती है. इसलिए सदन में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का प्रयास करें,

बिहार विधनसभा अध्यक्ष ने कहा की मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में हम शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे का साथ सहयोग कर सार्थक हल ढूंढने का प्रयास करेंगे. सत्र में अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति बनाए रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है सभी सदस्यों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा. विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के लिए स्थगित हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments