HomeBiharआर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों ने लिए सात फेरे, फिर...

आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों ने लिए सात फेरे, फिर अचानक हो गई लापता

लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार में भी इन दिनों समलैंगिक मामले बढ़ रहे हैं. समस्तीपुर के बाद अब बक्सर में दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली है. मामला शनिवार का है. जिले के डुमरांव में मामला सामने आने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल,जिले में पहली बार दो लड़कियों ने आपस में शादी रचाई है. इसका गवाह बना डुमरांव का प्रसिद्ध डुमरेजनी मंदिर. जहां मंदिर परिसर समलैंगिक शादी सम्पन्न हुई. बताया जा रहा है कि समलैंगिक शादी करने वाली दोनों लड़कियां आर्केस्ट्रा पार्टी में बतौर नर्तकी काम करती है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों कोरानसराय आथर के आर्केस्ट्रा पार्टी में पिछले तीन सालों से नर्तकियों का काम कर रही थी. इस दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी तो दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला लिया. शनिवार को शादी करने के पहले डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट पहुंच पहले अपनी शादी को कानूनी तौर पर वैध बनाया.

उसके बाद दोनों ने बांके बिहारी मंदिर में जाकर मत्था टेका. फिर डुमरेजनी मंदिर पहुंच मां जगत जननी को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाया. इस दौरान अनिशा पति बनी जबकि पायल पत्नी बनी. वहीं इस शादी में पूरी आर्केस्ट्रा टीम पहुंच दोनों को शादी की बधाई दी।

बता दें कि अनिशा कुमारी के पिता उमेश सरदार हैं. जो बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज की रहने वाली है. जबकि पत्नी बनी पायल अररिया जिला के जयनगर गांव निवासी फेकू सरदार की पुत्री है. बताया जा रहा है कि दोनों ने यह समलैंगिक शादी अपने मर्जी से की है. उधर, इस खबर को लेकर तमाम तरह के चर्चाएं चल रही है. लोग कह रहे है कि यह जिले का पहला मामला है. जिसमें दो लड़कियां समलैंगिक शादी की है. इसके बाद दोनों गायब है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments