HomeBiharबीजेपी को अब धोखा नहीं दे पाएंगे नीतीश कुमार, अमित शाह ने...

बीजेपी को अब धोखा नहीं दे पाएंगे नीतीश कुमार, अमित शाह ने क्यों कहा-आप चिंता मत करो लालू जी

लाइव सिटीज पटना: स्वामी सहजानन्द जयंती पर पटना में आयोजित किसान-मजदूर समागम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. समागम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने जो सपना देखा था उसे सिर्फ और सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं. वहीं अमित शाह से लोगों से मौका देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को हम देश का समृद्ध राज्य बना देंगे.

पटना में किसान-मजदूर समागम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार के अंदर पानी है, भूमि है, मेहनतकश किसान हैं. बिहार में अगर ढंग से व्यवस्था हो जाए तो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन हो सकता है. आप मुझे बताइए मोदी जी का यह विचार नीतीश जी कैसे करेंगे ? दूध उत्पादन के लिए पशु चाहिए, पशु रखोगे तो चारा चाहिए, चारा चोर लालू के साथ राज्य का मुख्यमंत्री बैठ गया हो तो क्या किसानों का कभी भला हो सकता है? हमें तय करना पड़ेगा.

अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू के सत्ता में बिहार जंगलराज बन चुका है. पहले नीतीश बाबू साथ मिलकर लड़ाई लड़े थे. आज हमें नीतीश जी के खिलाफ जंगलराज को निकालने के लिए लड़ाई लड़नी है और लालू नीतीश की सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है. उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करो लालू जी. अब यहां चारा की चोरी नहीं होने वाली है. क्योंकि 2025 में यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनने वाली है .

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं अपील करने आया हूं ,ऊपर नरेंद्र मोदी जी हैं नीचे भी एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिए. बिहार को हम देश का समृद्ध राज्य बना देंगे. सबसे पहले 2024 का चुनाव है. भाजपा को दूसरी बार नीतीश जी ने धोखा दे दिया है. अब आप धोखा नहीं दोगे. अब हम आपको एनडीए के अंदर लेंगे ही नहीं. आने ही नहीं देंगे.नीतीश जी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सारे दरवाजे बंद हैं.

अमित शाह ने काह कि नीतीश कुमार, जिनका बिहार में पूरा जीवन कांग्रेस का विरोध करते हुए गया, वे पीएम बनने के लोभ में सोनिया गांधी की शरण में जाकर बैठ गए. नीतीश बाबू ने उस वक्त जनता पार्टी तोड़ी और लालू यादव की जातिवादी राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. वही नीतीश कुमार आज फिर से पीएम बनने के मोह में लालू यादव की गोद में जाकर बैठ गए हैं. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ लोग पीएम बनने का लालच दे रहे हैं. मगर वे गलत रास्ते पर आ गए हैं. क्योंकि 2024 में केंद्र में कोई वैकेंसी नहीं है. पीएम का पद खाली नहीं है। नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments