HomeBiharजीतनराम मांझी ने सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव का किया समर्थन,...

जीतनराम मांझी ने सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव का किया समर्थन, कहा- ललन सिंह तो CM नीतीश के बनाए हुए अध्यक्ष 

लाइव सिटीज, गया: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर सीएम बनने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस पर कई आरजेडी (RJD) नेता बयान दे रहे हैं. वहीं, बुधवार को गया में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद बोल चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन के नेता तो नीतीश कुमार हैं. ललन सिंह तो नीतीश कुमार के बनाए हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने अगर कहा है कि अभी सीएम के लिए कोई हड़बड़ी नहीं है तो यह उनका बड़प्पन है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के हम बड़े समर्थक रहे हैं. हम नीतीश कुमार के साथ हैं. तेजस्वी यादव अगर सीएम बनते हैं तो हमारा समर्थन रहेगा. तेजस्वी यादव एक मैच्योर राजनीतिज्ञ हैं. नीतीश कुमार अपने वचन पर कटिबद्ध रहेंगे. यह मेरा विश्वास है. वहीं, बेटे संतोष कुमार सुमन को सीएम बनने को लेकर दिए गए बयान उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सुमन में सीएम बनने की सारी योग्यता हैं लेकिन यहां तो पहले से ही तय है.

नीतीश कुमार ने कहा है कि अगला सीएम तेजस्वी यादव होंगे और हम नीतीश कुमार के साथ हैं. संतोष कुमार सुमन की वहां पर कोई बात नहीं आती है. हां यह है कि राजनीति में सबकी अपनी-अपनी दक्षता है. गरीब संपर्क यात्रा के जरिए मगध में इतनी भीड़ और इतने लोग साथ हैं. जनसमर्थन इससे पता चलता है.

आगे पूर्व सीएम ने कहा कि महागठबंधन रैली में ‘हम’ पार्टी के नेताओं की तस्वीर नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. इसके बाद पोस्टर पर तस्वीर लग गई है. पूर्णिया में रैली आयोजित है इसके लिए आमंत्रण है. हां अगर स्टेज पर उचित स्थान नहीं मिलता ह.  साथ ही ‘हम’ पार्टी के लोगों को बोलने का समय नहीं मिलेगा तो हम समझेंगे कि ‘हम’ पार्टी को दरकिनार किया गया है. रैली में शामिल तो होना ही है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपनी पार्टी बनाई है. बीजेपी से बात चल रही है. बीजेपी से सांठ गांठ होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments