HomeBiharसत्र से पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने की मीटिंग : सभी प्रोटोकॉल लागू...

सत्र से पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने की मीटिंग : सभी प्रोटोकॉल लागू करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे तो लगातार तैयारी चल रही है, लेकिन बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के उपसभापति ने मुख्य सचिव, डीजीपी तथा तमाम आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा और तमाम व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया है.

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले अधिकारियों के साथ हर बार बैठक की जाती है, ताकि सत्र सुचारू ढंग से चले. बैठक में सरकार की तरफ से भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विधायकों के जो प्रश्न हैं, उसका उत्तर सही समय पर प्राप्त हो जाए. 

विधानसभा का सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. वहीं 28 फरवरी को महागठबंधन सरकार अपना बजट पेश करेगी. विजय कुमार चौधरी वित्त मंत्री भी हैं. इनकी तरफ से बजट पेश होगा. बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments