लाइव सिटीज पटना: बिहार के नवादा में ऑनलाइन गेम के लत ने बैंक मैनेजर की जान ले ली. ऑनलाइन गेमिंग में अत्यधिक पैसे हारने के बाद बैंक मैनेजर ने सुसाइड कर लिया. दो दिन पहले लापता बैंक मैनेजर का शव पुलिस ने बरामद किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं बैंक मैनेजर की पहचान भी कर ली गई है. परिजनों के द्वारा मृतक के शव की पहचान की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बैंक मैनेजर सुसाइड मामले पर नवादा डीएसपी मुख्यालय व प्रभारी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 19 फरवरी 2023 को नगर थाने में इंडसइंड बैंक के मैनेजर विनय कुमार सिंह के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जहां जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि ऑनलाइन गेमिंग में अत्यधिक पैसे हारने के बाद उन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. उनकी लाश 18 फरवरी को ही बिहारशरीफ के दीप नगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई थी.
बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह के कपड़े और चेहरे से उनके पिता ने शव की पहचान की. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि वह ऑनलाइन गेमिंग लूडो में बड़े मात्रा में राशि हार चुके थे. इसके कई साक्ष्य उन्हें मिले हैं. उनके पिता ने उनके खाते में 16 अप्रैल 2023 को साढ़े 3 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे इसके अलावा उनकी बहन ने भी उसे राशि ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है क्योंकि अभी केवल एक ही बैंक अकाउंट का डिटेल सामने आया है.
फिलहाल मृतक बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. 18 फरवरी को वो घर से निकले थे और उसी दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. वो मूल रूप से बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले थे. वह राजेन्द्र नगर शाखा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. और नवादा स्थित हनुमान नगर मुहल्ला में पिंटू सिंह के किराए के मकान में रहते थे.