लाइव सिटीज, नालन्दा: नूरसराय थाना इलाके के डोइया गांव स्थित गुरुकुल अकादमी से छात्रा के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल और वाहन चालक को आरोपी बताया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामला शुक्रवार का है, वहीं सोमवार को तीन दिन बीत जाने के बाद भी 13 वर्षीय स्वीटी कुमारी का पता नहीं चला तो परिजनों ने एसपी से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है.
छात्रा की परिजन गोसांई बिगहा निवासी नरेश प्रसाद की पत्नी रीना देवी ने घटना की प्राथमिकी नूरसराय थाना में दी है. रीना देवी ने आवेदन में साफ-साफ बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल कुणाल कुमार और चालक दीपू कुमार के मिलीभगत से छात्रा का अपहरण कर लिया गया है.
आवेदन में यह भी बताया गया है कि शुक्रवार को घर से स्कूल जाने के लिए छात्रा सही सलामत निकली थी. प्रतिदिन स्कूल की गाड़ी से स्कूल जाती थी, उसी समय वाहन आया था और छात्रा स्कूल गई थी. वहां जाने के बाद छात्रा जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन की. पूछताछ करने पर स्कूल द्वारा बताया गया कि छात्रा आज आई ही नहीं है, लेकिन स्कूल के छात्र-छात्राओं का कहना था कि वह आई थी.
दिए आवेदन के बाद शनिवार को पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी. छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए सोमवार को लड़की के परिजनों ने एसपी अशोक मिश्रा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस टीम भी बनाई गई है. पुलिस लगातार स्कूल के शिक्षक, चालक समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक छात्रा का पता नहीं चल सका है.