HomeBiharमोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी...

मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी

लाइव सिटीज, मोतीहारी: इंडो नेपाल बॉर्डर के रास्ते लगातार तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से पूर्वी चंपारण जिला में पुलिस ने सफलता हासिल की है. छतौनी थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चार किलो चरस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार तस्कर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन गांव के वार्ड नंबर 11 का रहने अमोद कुमार है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है और उसके पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी थाना की पुलिस ने बस स्टैंड के भटहां मोड़ के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की जानकारी के लिए गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments