HomeBiharमंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, लालू यादव का...

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, लालू यादव का हाल भी बताया

लाइव सिटीज पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर जंग जारी है. जहां बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से दो और मंत्री बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दिया. इस बीच तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस को दो नहीं बल्कि एक और मंत्री पद मिलेगा. दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए कई सवाल का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने लालू जी की सेहत के बारे में भी बताया.

पिता लालू प्रसाद से मिलकर पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो उसी समय यह तय कर लिया गया था कि कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस को एक मंत्री दिया जाएगा. इसकी बकायदा उस समय घोषणा की गई थी. दरअसल बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से दो और मंत्री बनाये जाने की मांग की थी. मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि आरजेडी और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया जाना है और इस कोटे से मंत्रियों के नाम चुनने का काम संबंधित पार्टी को करना है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या पर तेजस्वी यादव ने क्लीयर कर दिया है कि मंत्रिमंडल में सभी पार्टियों को कोटा तय पहले ही हो चुका है और उसके अनुसार कांग्रेस कोटे से एक और मंत्री बनाया जाना है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस की मांग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले तो यही तय था. उसी के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मंत्री कौन होगा इसका निर्णय तो पार्टी लेती है. महागठबंधन में 7 पार्टी है,पर सरकार में तीन पार्टी नहीं है. उनको तय करना है कि वह सरकार में शामिल होंगे कि होंगे की नहीं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. यह पहले से तय है कि कांग्रेस को एक मंत्री का और पद मिलेगा.

वहीं लालू प्रसाद यादव की सेहत के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले से बहुत अच्छे हैं लेकिन उनको अभी भी डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. लेकिन बोन सर्जरी इन्फेक्शन के चांसेस ज्यादा रहते है. उसको देखते हुए हम लोग उनका ख्याल रख रहे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वो झारखंड गए तो हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात हुई और दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई. और जब दो नेता बैठते हैं तो बात तो होती है कि देश में क्या चल रहा है क्या हो रहा है. जो है उसको लेकर चर्चा हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments